news-details

CG : परीक्षा में खराब रिजल्ट पर 40 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी, कई बिंदुओं पर मांगा गया जवाब

रायपुर। बोर्ड परीक्षा में खराब परिणाम वाले स्कूलों पर लगातार कार्रवाईयां हो रही है। बोर्ड परीक्षा में खराब परिणाम वाले दो जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ पहले ही गाज गिर चुकी है, अब स्कूलवार प्राचार्यों के खिलाफ भी कार्रवाईयां शुरू होने वाली है। रायपुर संभाग के संयुक्त संचालक ने इस संदर्भ में 40 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी किया है।


पिछले दिनों 10वीं परीक्षा के परिणाम को लेकर जिलेवार समीक्षा की गयी थी। परीक्षा में उत्तीर्णता का प्रतिशत जहां कम रहा है, वहां स्कूलों के प्राचार्यों से जवाब मांगा गया है। नोटिस जारी कर पूछा गया है कि स्कूल स्तर पर मूल्यांकन टेस्ट व प्री बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिन विषयों में बच्चों को कम नंबर मिले थे, उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी।


वहीं कमजोर बच्चों को चिन्हांकन, अतिरिक्त कक्षा लगाने, बच्चों की कॉपी जांच, शिक्षकों के मुख्यालय निवास और स्कूल से शिक्षकों के आवास की दूरी सहित कई अन्य बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है। यही नहीं स्कूलों में निरीक्षण करने गये अधिकारी और दी गयी टीप के संदर्भ में भी जानकारी मांगी गयी है।



अन्य सम्बंधित खबरें