
सरायपाली : बिज़ली के खंबे से टकराए बाइक सवार, चार की मौत
सरायपाली में आज एक बहोत बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि चार सवारी बैठकर अनियन्त्रित रफ्तार से बाइक पर जा रहे. इसी दौरान उनकी युवकों के बाइक की बिज़ली खंबे मे ज़बरदस्त टक्कर हो गई.
बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत, हो गई मृत्यु का कारण सभी के सिर पर गंभीर चोट लगना बताया जा रहा है. टक्कर कितनी जबरदस्त रही होगी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक मृतक का सर दो टुकड़े हो गए, मृतकों की पहचान अनिश व किशन भोई निवासी बेलमुण्डी थाना बलौदा के रूप में की गई है. अन्य दो मृत भी बेलमुंडी के बताए गए हैं। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।
घटना सराईपाली लकड़ी डीपो के सामने की बताई जा रही है, युवक बेलमुंडी के बताए जा रहे हैं. जिनके साथ मोटरसायकल क्रमांक CG 06 7691 हीरो डीलक्स में यह हादसा हुआ है.
वहीँ इस घटना का फोटो वीडियो सोशल मीडिया में बहोत ही तेजी से वायरल हो रहा है.