news-details

CG : PAT, PVPT प्रवेश परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी, व्यापम की वेबसाइट से कर सकते हैं दावा आपत्ति

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा 15 मई 2025 गुरूवार को पी.ए.टी./पी व्ही.पी.टी. (PAT/PVPT25) प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था.  जिसके भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर 26 मई 2025 को प्रदर्शित किया गया है.

अभ्यर्थी वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं तथा अभ्यर्थी वेबसाइट में प्रदर्शित उत्तरों पर स प्रमाण दावा-आपत्ति 31 मई 2025, अपरान्ह 3.00 बजे तक अपने व्यापम प्रोफाइल में लॉगिन कर दावा-आपत्ति टैब में जाकर दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

बताया गया कि डाक एवं स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये गये दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जावेगा. उक्त परीक्षा के मॉडल उत्तर पर अभ्यर्थी को दावा आपत्ति दर्ज करने हेतु प्रति प्रश्न 50 रुपये  दावा आपत्ति शुल्क का भुगतान करना होगा. बिना शुल्क भुगतान किये दावा आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी.

पोर्टल पर दावा-आपत्ति हेतु अभ्यर्थी को अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड डालकर प्रोफाइल में लॉगिन करना होगा और निर्देशानुसार दावा-आपत्ति दर्ज करानी होगी। दावा-आपत्ति दर्ज कराने की विस्तृत प्रक्रिया का मेनुअल दावा-आपत्ति पोर्टल में दिया गया है।

दावा-आपत्ति को पोर्टल पर पंजीकृत कराने से पूर्व आपत्ति के पक्ष में दिये जाने वाले दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोडिंग हेतु तैयार रखें एवं आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण होने पर इसकी पावती भी डाउनलोड कर ले.

नियत दिनांक एवं निर्धारित समय के पश्चात्‌ पोर्टल पर दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं होंगे, बिना प्रमाण का दावा-आपत्ति को पूर्णतः अमान्य किया जावेगा. प्राप्त दावा-आपत्ति के परीक्षण पश्चात्‌ विषय विशेषज्ञों द्वारा अंतिम निर्णय लिया जावेगा.


अन्य सम्बंधित खबरें