
महासमुंद : तीन महिलाओं से की गई मारपीट, चार पर मामला दर्ज
महासमुंद के छिपियापारा वार्ड नंबर 09 में तीन महिलाओं से मारपीट करने की घटना सामने आई है, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
छिपियापारा वार्ड नंबर 09 महासमुंद निवासी मंजु यादव ने बताया कि 09 जून 2025 को सुबह 10 बजे वह घर के बाहर बैठी थी, उसी समय अनिता महानंद व सुनिता महानंद अपशब्द गाली गलौज करते हुये आये और उसके पीछे पीछे विक्की महानंद और कुरूपति महानंद डंडा लेकर आये और लोहे की किसी वास्तु से मंजू यादव को मारपीट करना शुरू कर दिये.
घटना का बीच बचाव करने आई मंजू की बहु सोनिया यादव और पुष्पाजंली यादव को भी चारो लोग मारपीट करना शुरू कर दिये और बीच बचाव करने मोहन कुमार यादव और विकास यादव आये जो उनके साथ भी मारपीट किये है.
मरपीट करने से सोनिया यादव, पुष्पाजली यादव और मंजू यादव को चोट लगा है, आरोपी मंजू के परिवार वालो को जान से मारने की धमकी दिये है, मां बहन की गाली गलौज विक्की महानंद, कुरूपति महानंद किये है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने विक्की महानंद, कुरूपति महानंद, अनिता महानंद और सुनिता महानंद के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए हैं.