
सरायपाली के झिलमिला में टाऊन हाल के सामने हरदीप सिंह रैना का धरना प्रदर्शन जारी.
सरायपाली नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष हरदीप सिंह रैना ने दो दिन पहले सड़कों की दशा सुधार नहीं होने से धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. मगर सड़क को लेकर कोई भी ऐसा कार्य अब तक नहीं किया गया जिसके चलते नागरिकों को राहत मिले.जिसके चलते विवश होकर सरायपाली के झिलमिला में टाऊन हाल के सामने सड़क में भरे पानी पर बैठ कर विरोध कर रहें है. जिसे बहोत से लोग समर्थन कर रहें है.
ज्ञात को कि हरदीप सिंह रैना पहले ही भी कई बार अनशन और धरना प्रदर्शन कर सरायपाली के लिए बहोत कुछ लाया है.
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें