
₹2 लाख जमा कर पाएं 47,015 रुपये तक का गारंटीड रिटर्न, जानें स्कीम का पूरा फायदा
अगर आप बिना जोखिम के एक अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम आपके लिए शानदार विकल्प हो सकती है। देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक माने जाने वाला बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी की सुविधा दे रहा है।
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 1.00% की कटौती की है, जिसके बाद बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में थोड़ी कमी की है। बावजूद इसके, बैंक ऑफ बड़ौदा अभी भी ग्राहकों को 3.50% से 7.20% तक का आकर्षक ब्याज दे रहा है।
कितना ब्याज मिल रहा है?
बैंक ऑफ बड़ौदा 1 से 3 साल की एफडी पर 6.50% से 7.10% तक ब्याज ऑफर कर रहा है। इसके अलावा, 444 दिनों की स्पेशल एफडी पर बैंक 6.60% से 7.20% तक का ब्याज दे रहा है, जो काफी बेहतर रिटर्न है।
बैंक में वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) के लिए भी विशेष ब्याज दर का प्रावधान है। जनरल पब्लिक के मुकाबले सीनियर सिटीजन को 0.50% और सुपर सीनियर सिटीजन को 0.60% ज्यादा ब्याज का लाभ दिया जा रहा है।
₹2 लाख पर कितना फायदा होगा?
मान लीजिए कोई सामान्य नागरिक बैंक ऑफ बड़ौदा में 3 साल की एफडी में ₹2,00,000 जमा करता है, तो उसे मैच्योरिटी पर कुल ₹2,42,681 मिलेंगे। यानी ₹42,681 का फिक्स्ड ब्याज मिलेगा।
वहीं अगर कोई सीनियर सिटीजन यही रकम 3 साल के लिए एफडी में जमा करता है, तो उसे मैच्योरिटी पर कुल ₹2,46,287 रुपये मिलेंगे, जिसमें ₹46,287 का ब्याज शामिल है।
इसी तरह सुपर सीनियर सिटीजन को 3 साल में ₹2 लाख जमा करने पर ₹2,47,015 रुपये मिल सकते हैं, जिसमें ₹47,015 का फिक्स्ड ब्याज मिलेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा की एफडी क्यों चुनें?
सरकारी बैंक होने की वजह से भरोसा।
गारंटीड रिटर्न।
सीनियर सिटीजन के लिए ज्यादा ब्याज।
7 दिन से 10 साल तक निवेश की सुविधा।
ध्यान रखने योग्य बातें
बैंक की एफडी में निवेश करने से पहले ब्याज दर की तुलना अन्य बैंकों से भी जरूर करें और अपनी वित्तीय योजना के हिसाब से निवेश अवधि चुनें।
डिस्क्लेमर: यह खबर केवल जानकारी देने के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले या वित्तीय जोखिम उठाने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।