news-details

CG : घर में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, महिला दलाल समेत तीन गिरफ्तार

कवर्धा। जिले में देह व्यापार के सक्रिय रैकेट पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला दलाल, उसके पति और एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लंबे समय से अन्य राज्यों से लड़कियां बुलाकर जिस्मफरोशी का धंधा चला रहा था।


मुखबिर की सूचना पर दबिश


पुलिस को सूचना मिली थी कि लाखाटोला निवासी एक व्यक्ति और उसकी पत्नी बाहर से लड़कियों को बुलाकर ग्राहकों के पास भेजते हैं और अवैध कमाई करते हैं। सूचना के पुख्ता होने के बाद गुरुवार को पुलिस ने संदिग्ध के घर दबिश दी, जहां से महिला दलाल और उसका पति गिरफ्तार किए गए।



डीएसपी ने दी जानकारी

लोहारा डीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि शिकायतों के बाद लगातार संदिग्ध इलाकों में सर्चिंग की जा रही थी और लोगों को समझाइश भी दी गई थी, लेकिन आरोपियों ने गतिविधियां नहीं रोकीं। गुरुवार को दबिश में दो महिलाएं और एक दलाल पकड़े गए। तीनों आरोपियों को धारा 126, 135(3) के तहत न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पहले भी मिली थी चेतावनी

पुलिस के मुताबिक महिला दलाल को पूर्व में भी कई बार समझाइश दी गई थी, लेकिन उन्होंने अवैध गतिविधियां जारी रखीं। आरोपी पति-पत्नी मिलकर जिले में जिस्मफरोशी का नेटवर्क फैला रहे थे।


अन्य सम्बंधित खबरें