news-details

Yamaha का बड़ा धमाका : MT-09 भारत में कब आ रही है? जानें कीमत, राइड मोड और डिलीवरी डिटेल

यामाहा भारत में अपनी बिग बाइक सेगमेंट में वापसी करने जा रही है। कंपनी अपनी दमदार स्ट्रीट-नेकेड बाइक Yamaha MT-09 को साल 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। जानकारी के मुताबिक जून या जुलाई 2025 में इसकी कीमत और बुकिंग की आधिकारिक घोषणा हो सकती है। इसके बाद बाइक की डिलीवरी में 1-2 महीने का समय लगने की संभावना है।

यामाहा ने शुरुआती 2000 के दशक में YZF-R1 जैसी सुपरबाइक के जरिये भारत में बिग बाइक कल्चर की शुरुआत की थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में कंपनी इस सेगमेंट से दूर रही। अब MT-09 की वापसी से यामाहा दोबारा प्रीमियम बाइक खरीदारों को आकर्षित करना चाहती है।

MT-09 में 890 सीसी का 3-सिलेंडर इंजन (CP3) मिलता है, जो करीब 117 bhp की पावर और 93 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा Y-AMT (ऑटोमेटिक) विकल्प भी मिलेगा। बाइक में स्लाइड कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल चैनल ABS और स्ट्रीट, रेन, स्पोर्ट समेत कुल 5 राइडिंग मोड दिए जाएंगे।

डिजाइन की बात करें तो इसका रोबोट-जैसा हेडलाइट काउल, चौड़ा फ्यूल टैंक और पतला टेल सेक्शन इसे एग्रेसिव लुक देता है। खासतौर पर SP वेरिएंट में इसका प्रीमियम फिनिश और बेहतर सस्पेंशन सेटअप देखने को मिलेगा।

कंपनी इसे चुनिंदा डीलरों के माध्यम से बेचेगी ताकि बिक्री के बाद सर्विस और डिलीवरी में कोई दिक्कत न हो। भारत में इसका मुकाबला Triumph Street Triple, Kawasaki Z900 और Ducati Monster जैसी बाइक्स से होगा। अनुमान है कि इसकी कीमत 11.5–12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

अगर आप भी इस बाइक का इंतजार कर रहे हैं, तो जून-जुलाई 2025 में बुकिंग शुरू होते ही डीलरशिप पर संपर्क करें, ताकि शुरुआती बैच में बाइक पाने का मौका न छूटे। यामाहा की इस वापसी से भारतीय बाइक बाजार में एक बार फिर हलचल मचने वाली है।


अन्य सम्बंधित खबरें