news-details

CG : खेत जा रही थी महिला, करंट के चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत

सक्ती। जिले से दुखद खबर सामने आ रही है, यहां ग्राम चारभांठा सकराली में शनिवार - रविवार की मध्य रात्रि बिजली तार की करंट के चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब महिला खेत की ओर जा रही थी, तभी वह खेत में बिछे अवैध बिजली तार की चपेट में आ गई। करंट लगते ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

 

घटना की सूचना मिलते ही डभरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा भेज दिया है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध बिजली कनेक्शन और खुले तारों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।


अन्य सम्बंधित खबरें