news-details

सांकरा : मोटरसायकल की ठोकर से महिला घायल, मामला दर्ज

सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम भोकलूडीह में पेट्रोल डालवाकर आते समय एक मोटरसायकल को अन्य मोटरसायकल ने ठोकर मार दी, जिसमे सवार एक महिला को घायल होने पर रायपुर रिफर कर दिया गया.

दलालखार थाना बसना निवासी धनीराम रात्रे ने बताया कि वे 02 जुलाई 2025 को अपने माता-पिता व भारत जगत के साथ रजिस्ट्री कराने पिथौरा गये थे, जहाँ से दोपहर करीब 03:00 बजे वे अपने माताजी भोजमोती रात्रे को वापस अपने मोटर सायकल क्रमांक CG06 GU 5046 से घर वापस आ रहे थे, इसी दौरान ग्राम भोकलूडीह एनएच 53 रोड में स्थित पेट्रोल टंकी से पेट्रोल डालवाकर आते समय वहीं पर पीछे से आ रही मोटर सायकल पल्सर क्रमांक CG05 AN 3856 का चालक अपने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए धनीराम के मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे धनीराम की माता गिर गई और चोट लगने से ईलाज के लिये डायल 112 के माध्यम से सीएचसी पिथौरा में प्राथमिक उपचार बाद बेहतर ईलाज के लिये रिफर करने पर आशादीप अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया.

मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक पर अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें