
CG : बालक आश्रम में पदस्थ शिक्षक ने दे दी जान, जल्द ही होने वाली थी शादी
बीजापुर। उसूर ब्लॉक के भीतर आने वाले बालक आश्रम कोरसागुड़ा में पदस्थ शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीने जान दे दी. मृतक शिक्षक का नाम सन्नू राम उसेंडी (उम्र 28 वर्ष) था. शिक्षक सन्नू राम उसेंडी बालक आश्रम कोरसागुड़ा में पढ़ाते थे. सन्नू ने जान क्यों दी इसका पता नहीं चल पाया है. मृतक नारायणपुर का रहने वाला था.
शुरुआती जांच में ये बात सामने आ रही है कि शिक्षक सन्नू राम उसेंडी ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले फोन पर किसी से बात की थी. फोन पर मृतक टीचर ने किससे बात कि ये साफ नहीं हो पाया है. कॉल डिटेल जब निकाला जाएगा तब इस बात का पता चल पाएगा कि आखिरी बार शिक्षक की किससे बात हुई और क्या बात की गई.
मृतक शिक्षक सन्नू राम उसेंडी की कुछ महीने पहले ही सगाई हुई थी. जल्द ही मृतक शिक्षक की शादी भी होने वाली थी. सगाई के बाद और शादी से पहले टीचर ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल पाया है. मौके से शिक्षक का लिखा कोई पत्र भी बरामद नहीं किया गया है. पुलिस की टीम जल्द ही परिवार वालों से भी पूछताछ करेगी. संभव है परिवार वालों से पूछताछ के बाद कोई इस घटना से जुड़ी कोई बात सामने आ सके.
जिस कोरसागुड़ा बालक आश्रम में शिक्षक सन्नू राम उसेंडी ने जान दी उस आश्रम का दौरा अधिकारियों ने किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव पुलिस परिवार वालों को सौंप देगी. शिक्षक के आत्मघाती कदम उठाए जाने से स्कूल शिक्षा विभाग में शोक की लहर फैल गई. 28 साल के शिक्षक सन्नू राम उसेंडी ने कुछ सालों पहले ही नौकरी ज्वाइन की थी. अपने गुरुजी के चले जाने से बालक आश्रम के छात्र भी दुखी हैं.