
महासमुंद : आर्टिका कार चालक ने मोटरसायकल सवार पति पत्नि को मारी ठोकर, गंभीर रूप से घायल
महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम घोड़ारी के पास एक आर्टिका कार चालक ने मोटरसायकल में सवार पति पत्नि को ठोकर मार दी, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार 12 जुलाई 2025 को ग्राम उमरपोटी, थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर, निवासी महावीर तारक पिता गोपाल तारक अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 04 DL 4027 से तुमगांव अपने निजी कार्य से अपनी पत्नि बरखा तारक के साथ आया था, जो काम होने पश्चात वापस अपने घर उमरपोटी थाना गोबरा नयापारा जा रहा था.
इसी दौरान घोडरी दुबे ढाबा के पास आर्टिका कार क्र0 CG 06 HA 4057 के चालक ने अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया. एक्सीडेन्ट से महावीर तारक और बरखा तारक दोनो मोटर सायकल सहित रोड पर गिर गये. जिससे उन्हें गंभीर चोट आई और बेहोश हो गए.
इसके बाद वहा भीड़ में से कोई व्यक्ति एम्बुलेंश को फोन कर दोनो को ईलाज हेतु जिला अस्पताल महासमुंद भेजा, जहाँ दोनो की स्थिती गंभीर होने पर उचित ईलाज के लिए हायर सेंटर रिफर कर दिया गया.
मामले में पुलिस ने आर्टिका कार क्र0 CG 06 HA 4057 के चालक पर अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.