news-details

महासमुंद : गाड़ी में पशुओं को लोड कर ओडिशा के कत्लखाना ले जाते तीन गिरफ्तार

महासमुंद पुलिस ने अवैध रूप से गाड़ी में पशुओं को लोड कर ओडिशा के कत्लखाना ले जाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, एक टाटा पीकप क्रमांक OD 08 W 6555 के डाला में अवैध रूप से कृषक पशु लोड कर नीला तिरपाल ढक कर कत्ल खाना ओडिशा राज्य में विक्रय हेतु ले जा रहे है.

मामले की सूचना पर पुलिस ने बागबाहरा रोड फिंगेश्वृर मोंड के पास ग्राम लभराखुर्द पहुंचकर मुखबिर के बताये गौवंश भरे वाहन की आने का इंतजार करते हुये मुखबिर के बताये वाहन क्रमांक OD 08 W 6555 को रोककर, वाहन के सामने केबीन के अंदर बीते 03 व्यक्ति से पूछताछ की.

जिसमे चालक सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मनोज कुमार सुना पिता धनमत सुना उम्र 30 वर्ष जिला कालाहांडी, बीच में बैठे व्यक्ति अपना नाम हेमसागर पुड़ पिता विसभ्व्र पुड़ उम्र 50 वर्ष,‍ जिला बलांगीर तथा बांये गेट के पास बैठे व्यक्ति ने अपना नाम ‍हरि यादव पिता लखन यादव उम्र 24 वर्ष थाना टीटलागढ जिला बलांगीर सभी ओडिशा के रहने वाला बताये.

पुलिस ने इन्हें मुखबिर सूचना से अवगत कराते हुये वाहन डाला में ढके तिरपाल को हटाकर तलाशी ली तो, डाला के अंदर 03 नग भैंस,  एक नग पडवा,  एक पडिया एवं सामने केबिन में एक नग नीला कलर रियलमी कंपनी का मोबाइल एवं 100-100 के 04 नोट नगदी 400 रूपये मिले जिसे बरामद कर वाहन क्रमांक OD 08 W 6555 में कृषक पशु गौवंश को क्रुरता पुर्वक भुखे प्याकसे वाहन में भरकर ओडिशा कत्ल खाना परिवहन करते पाये जाने से संदेहियो के विरूद्ध अपराध धारा 4, 6,10 छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधि0 2004 एवं 11 घ पशु क्रुरता अधिनियम का पाये जाने से मौका में ही कृषक पशु भैंस भैंसा प्रजाति के 03 मवेशी कीमती करीबन 60,000/ रूपये व एक नग पडवा कीमती 3000 रूपये, एक नग ‍पडिया कीमती 3000 रूपये, परिवहन में प्रयुक्त वाहन टाटा intra पीकप क्रमांक OD 08 W 6555 नीला तिरपाल ढका हुआ कीमती करीबन 5,00,000 रूपये एवं 01 एक नग नीला कलर की रियलमी कंपनी का मोबाईल कीमती 10,000 रूपये एवं नगदी रकम 100-100 रूपये 04 नोट कुल 400 रूपये कुल जुमला 5,76,400 रूपये जप्त कर कब्जा आरोपियों के विरूद्ध धारा 4, 6,10 छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधि0 2004 एवं 11 घ पशु क्रुरता अधिनियम लेख किया गया.


अन्य सम्बंधित खबरें