news-details

8वें वेतन आयोग को लेकर कब तक आ सकती है खुशखबरी, कितनी होगी वेतन में वृद्धि, जानें

8वें वेतन आयोग को लेकर खुशखबरी सामने आ रही है, जिसका लाभ 1 करोड़ से भी अधिक केंद्रीय कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों को मिलेगा. सूत्रों के अनुसार 2025 के अंत तक 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें पेश किया जा सकता है. जिसके बाद 1 जनवरी 2026 तक इसको लागू करने की संभावना जताई जा रही है. इसके लागू होने से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की वेतन और पेंशन में 30 से लेकर 34 प्रतिशत तक वृद्धि देखने को मिल सकती है.

आपको बता दें कि कर्मचारियों के मूल वेतन को बढ़ाने में फिटमेंट फैक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसकी मदद से नया वेतन तय किया जाती है, ये फैक्टर बाजार में महंगाई, और  कर्मचारियों के जरूरत को ध्यान में रखकर तय किया जाता है, यह एक ऐसा गुणांक है,  जिससे मूल वेतन का गुणा कर नया वेतन तय किया जाता है. खबरों के अनुसार इस बार यह फैक्टर 1.83 से लेकर 2.46 तक हो सकता है.

इसे समझने के लिए यदि, किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18 हजार रुपये है और 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.0 तय किया जाता है,  तो कर्मचारी का नया मूल वेतन 36 हजार रुपये हो जायेगा. इसके अलावा, महंगाई भत्ता मकान किराया भत्ता और अन्य भत्ते मिलाकर कुल वेतन और भी अधिक हो सकता है.  यह बढ़ोतरी केवल मूल वेतन पर आधारित होगी, अन्य लाभ भी संशोधित हो सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें