news-details

बलौदा : 10 लीटर महुआ शराब जप्त

बलौदा पुलिस ने 20 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर दो आरोपी से करीब 10 लीटर महुआ शराब जप्त किया है.

मिली जानकारी के अनुसार बलौदा पुलिस ने 20 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर सिरपुर नाका की ओर से अवैध महुआ शराब लेकर पैदल आ रहे आरोपी अजय डोंगरे पिता धनेश डोंगरे उम्र 19 साल, निवासी वार्ड नं0 01 अम्बेडकर नगर सरायपाली तथा  राहुल मांझी पिता राजेश मांझी उर्फ अशोक मांझी उम्र 23 साल निवासी अम्बेडकर नगर सरायपाली के कब्जे में रखे प्लास्टिक की थैलियों में भरी हुयी लगभग 05 लीटर महुआ शराब तथा दुसरी प्लास्टिक की थैला के अंदर प्लास्टिक पालीथीन में भरी हुयी लगभग 05 लीटर महुआ शराब जुमला 10 लीटर कीमती 2000 रूपये को जप्त कर आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जानें से आरोपीयों को गिरप्तार किया.


अन्य सम्बंधित खबरें