news-details

नारायणपुर और बीजापुर में करोड़ों रुपये के इनामी माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, आज नारायणपुर में कुल 33 लाख रुपए के इनामी 8 हार्डकोर माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, सभी माओवादियों ने आज पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है इनमें 4 महिली माओवादी भी शामिल हैं .नारायणपुर एसपी रॉबिनसन गुड़िया, बीएसएफ और आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में नक्सलियों ने हथियार डाले हैं .इनमें पीएलजीए बटालियन के प्लाटून-वन और प्लाटून-सिक्सटीन के पांच माओवादी शामिल हैं। हथियार बनाने वाली टीम के कमांडर मुकेश और उसके दो साथियों ने भी आत्मसमर्पण किया है।

बीजापुर में 1 करोड़ 15 लाख रुपए के इनामी 25 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर जिले में पच्चीस माओवादियों ने बस्तर पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज, अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप और पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इन माओवादियों पर एक करोड़ पंद्रह लाख रूपए का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पित माओवादियों में ओड़िशा में सक्रिय माओवादी नेता रमन्ना, नेशनल पार्क एरिया कमेटी के सदस्य सुक्खू और कमलू समेत बड़े कैडर के माओवादी शामिल हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें