
सरायपाली : दो अगल-अलग मामलों में 14.1 लीटर महुआ शराब जप्त, 3 गिरफ्तार
सरायपाली पुलिस ने 22 जुलाई 2025 को दो अगल-अलग मामलों में आरोपियों से कुल 14.1 लीटर महुआ शराब जप्त किया है. जिसमे तीनो आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.
जिसमे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बैदपाली रोड साप्ताहिक हाट बाजार के पास दो व्यक्ति जितेन्द्र दास पिता स्व. पुनितराम दास उम्र 34 वर्ष, निवासी ईच्छापुर थाना सरायपाली व उजल भोई पिता हरि भोई उम्र 36 वर्ष निवासी केना थाना सरायपाली के कब्जे में एक पीला रंग की प्लास्टिक बोरी में 8.100 लीटर कीमती 3600 रूपये को जप्त कर आरोपीगण का यह कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा.
इसी तरह मुखबिर सूचना पर ग्राम लिमऊगुडा में आरोपी रामलाल निषाद पिता श्रीधर निषाद उम्र 32 साल के कब्जे से उसके घर बाड़ी में एक 05 लीटर क्षमता वाली पीले रंग की प्लास्टिक जरीकेन में भरी करीबन 04 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब एवं एक 02 लीटर क्षमता वाली सफेद प्लास्टिक बाटल में भरी करीबन 02 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब कुल 06 लीटर जुमला कीमती 1200 रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया, यह कार्यवाही धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई.