
सरायपाली : सड़क के बीच एक कार खड़ी होने से उपसरपंच और ग्रामीण के बीच मारपीट, दर्ज हुआ काउंटर मामला
सरायपाली के ग्राम भीखापाली में सड़क के बीच एक कार खड़ी होने ने उपसरपंच और एक ग्रामीण के बीच मारपीट हो गई, जिसके बाद दोनों ने ही पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.
ग्राम भीखापाली के उपसरपंच रंजन जांगडे ने बताया कि 22 जुलाई 2025 को ग्राम भीखापाली में सरपंच प्रतिनिधि शान्तनु पटेल के साथ रात्रि 09, 10 बजे वह गांव में हरेली त्यौहार के संबंध में आवश्यक मिटींग रखा था. जिसके बाद रात्रि करीब 11:00 बजे वह शान्तनु पटेल को छोडने के लिए उसके घर ग्राम कोकड़ी जा रहा था तो उसी समय रास्ते में ग्राम भीखापाली में सबीन घर के सामने अनुप भोई एवं धीरज मरकाम एक लाल रंग कार ब्रेजा को बीच में खड़ा कर दिया था, जिसे रंजन ने हटाने के बोला तो, उसे तु बहुत नेतागिरी कर रहा है कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया. जिससे रंजन के दांया हाथ की हथेली में एवं प्राईवेट पार्ट में लात से मारने से चोट आया है. घटना को देवराज बारीक, शान्तनु पटेल देखे सुने एवं बीच बचाव किये है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अनुप कुमार भोई और धीरज मरकाम के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
जबकि अनुप कुमार भोई ने बताया कि वह ए.सी. बनाने व लगाने का कार्य करता है, तथा 22 जुलाई को रात्रि सांकरा से ए.सी. लगाकर घर वापस आ रहा था, इस दौरान उसके साथ कार में चालक चुडामणी निवासी सांकरा तथा गांव का साथ काम करने वाले फगुलाल भोई, धीरज मरकाम व हेमन्त सागर थे.
अनुप ने बताया कि भीखापाली पहुँचने पर एक वाहन बीच रोड पर खड़ी थी, जिससे रास्ता बाधित हो रहा था, तथा उनके पीछे रंजन जांगडे व भदरथी मोटर सायकल से आ रहे थे, जिसके कारण सामने खड़े वाहन को साईड करने कहा गया. इसके बाद अनुम अपने साथियों के साथ आगे निकल गया और अपने घर के सामने पहुंचा तो देवराज बारीक जो कि उनकी पीछे से वाहन से आगे निकला था, वह अपने वाहन को बीच रोड में खड़ा कर घर से डण्डा लाकर रास्ता में खडा था.
इसके बाद अनुप और देवराज बातचीत कर रहे थे तो रंजन जांगडे व भदरथी दोनो पीछे से आकर आकोशित होकर तु बहूत नेतागिरी करता है कहकर गाली गलौच करते हुए अनुप के साथ हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे, रंजन जांगडे के द्वारा मारपीट करने से अनुप को बायें आँख में गंभीर चोटे आई है, जिस कारण उसे बांये आँख से दिखना बंद हो गया , देखने में गंभीर परेशानी हो रही है. तथा दाहिने हाथ की कलाई में भी चोट आई है.
उक्त घटना का बीच बचाव फगुलाल भोई, धीरज मरकाम द्वारा किया गया तथा रंजन द्वारा अनुप को जान से मारने की धमकी दी गई है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रंजन जांगडे और भदरथी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर मामला दर्ज किया है.