
सरायपाली : अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटर सायकल चालक की मौत
सरायपाली थाना अंतर्गत ग्राम कांशीपाली से रोहिना मार्ग में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
ग्राम सुखापाली निवासी मृतक के भाई भुवन खुटे ने बताया कि 23 जुलाई 2025 को उनका छोटा भाई कंचनदास खुंटे घरेलु कार्य से अपने हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GF 3217 से ग्राम कांशीपाली गया था.
इसके बाद दोपहर करीब 03:00 बजे भुवन खुटे जब घर में था तभी गांव का खगेश्वर खुंटे घर आकर उसे बताया कि दोपहर करीब 02:25 बजे तुम्हारे भाई कंचनदास का ग्राम कांशीपाली से ग्राम रोहिना जाने वाली रोड़ नीम के पेड़ के पास एक्सीडेन्ट हो गया है. तब भुवन तत्काल मौके पर जाकर देखा तो उसका भाई कंचनदास खुंटे चित हालत में मृत अवस्था में पड़ा था, शरीर के विभिन्न भागों में गहरा चोट तथा शरीर खून से लथपथ था.
राहगीरों ने पुछताछ करने पर बताया कि किसी अज्ञात वाहन के चालक द्वारा अपनी वाहन को तेज, लापरवाहीपूर्वक एवं खतरनाक ढंग से चलाकर कंचनदास खुंटे के हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GF 3217 को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट किया है, जिससे कंचनदास खुंटे की मौके पर ही मौत हो गयी है. घटना को आते-जाते राहगीरों देखे है.
मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध अपराध धारा 184-LKS, 106(1)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.