
पटेवा : अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत.
पटेवा थाना अंतर्गत नवागांव में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति के मौत होने पर मामला दर्ज किया गया है.
06 जुलाई 2025 को पटेवा थाना प्रभारी को सूचना मिला कि 05 जुलाई 2025 से 06 जुलाई 2025 के दरम्यानी रात्रि NH 53 रोड़ किनारे छछान पहाड़ी मंदिर के पास नवागांव में एक अज्ञात पुरूष को किसी अज्ञात वाहन चालक द्वारा अपनी वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेन्ट कर दिया है, जिसका शव चीरघर CHC तुमगांव में रखा है.
उक्त व्यक्ति की पहचान शीतकुमार बरिहा पिता स्व. धुरसिंग बरिहा उम्र 25 वर्ष, निवासी थरगांव बलौदाबाजार के रूप में की गई; बताया गया कि मृतक शीतकुमार बरिहा गांजा पीने का आदी था जिसका मानसिक स्थिति कमजोर हो गया था, जो एक माह पूर्व घर से पैदल निकला था, जिसकी मौत NH 53 रोड में पैदल चलते समय किसी अज्ञात वाहन के चालक द्वारा अपनी वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारने से हुई है.
पीएम रिपोर्ट में मृतक का मृत्यु एक्सीडेन्ट से आई चोट से होना लेख किया गया है, मामले की मर्ग जांच पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक का कृत्य अपराध धारा 106(1) BNS का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.