news-details

पूर्णानन्द मिश्रा का मूल शाला में वापसी, बीआरसीसी बसना का प्रभार बद्री विशाल को।

बसना। संकुल समन्वयको एवं शिक्षक संगठनो के विरोध की वजह से पूर्णानन्द मिश्रा ने कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा को अपना त्यागपत्र जिला परियोजना कार्यालय के माध्यम से सौंपा था। पूर्णानन्द मिश्रा को उनके मूल शाला मिडिल शाला मोहका में वापसी हो गया है। बद्री विशाल जोल्हे सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बसना को बीआरसीसी अस्थायी प्रभार दी गई है।

मालूम हो कि शिक्षक संगठनो एवं संकुल समन्वयको ने कलेक्टर महासमुन्द को 10 बिन्दुओ में लिखित शिकायत किया था। इन्होने पूर्णानन्द मिश्रा के उपर कई गंभीर आरोप लगाये थे। बीआरसीसी को नही हटाने पर सामूहिक इस्तिफा देने की भी मंशा था। मामले को देखते हुए डीईओ विजय लहरे एवं डीएमसी रेखराज शर्मा दोनो बसना आकर जांच किये। इसके बाद मामले में जमकर राजनीति में हुआ। लेकिन संगठन अडे रहे।

पूर्णानन्द मिश्रा ने 11 जुलाई को त्यागपत्र दिया। वजह व्यक्तिगत कारण बताया। चर्चा है कि इसी वजह से शिक्षक संगठन एवं संकुल समन्वयको ने शिकायत वापस ली। इसके बाबजूद शंका था कि त्यागपत्र स्वीकृत किया जायेगा, अथवा इसमें भी खेल होगा। लेकिन उसके त्याग पत्र को स्वीकृत करके 23 जुलाई को उसके मूल शाला में वापसी का आदेश जारी किया गया।

विदित हो कि पूर्णानन्द मिश्रा को 2018 में चेतावनी दण्ड मिला था। जिसे उसके सर्विस बुक में एन्ट्री नही किया था। आरटीआई कार्यकर्ता विनोद कुमार दास ने इस मामले को उठाया तब पूर्णानन्द मिश्रा के सर्विस बुक में 07 साल बाद दर्ज हुआ।


अन्य सम्बंधित खबरें