
सरायपाली : सब्जी बाजार में अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई थी मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला
करीब 3 माह पूर्व सरायपाली के सब्जी बाजार में मेन रोड के पास सड़क हादसे में एक मोटरसायकल चालक की मौत हो गई थी, जिसपर 23 जुलाई 2025 को पुलिस ने जाँच प्रकिया कर मामले में अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार 01 मई 2025 को वार्ड नं 15 डीपापारा सरायपाली निवासी प्रहलाद बेहरा पिता फकीरो बेहरा उम्र 26 साल अपने मोटर सायकल से सब्जी लेने सरायपाली बाजार आया था, तथा शाम करीबन 06:00 बजे घर वापस जाते समय सरायपाली सब्जी बाजार मेन रोड के पास किसी अज्ञात वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को तेज, लापरवाहीपूर्वक एवं खतरनाक ढंग से चलाकर प्रहलाद के मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया.
एक्सीडेन्ट से प्रहलाद को मुंह, नाक, गाल, व दोनो हाथ व पैर के घुटना के पास व सीना में सिर में गंभीर चोट लगा, इसके बाद उसे 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से सीएचसी सरायपाली ईलाज हेतु ले जाने पर डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस ने मामले की सम्पूर्ण मर्ग जांच पर पाया कि अज्ञात वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को तेज, लापरवाहीपूर्वक एवं खतरनाक ढंग से चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट करने से प्रहलाद की मृत्यु हुई है, मामले में आरोपी वाहन चालक का कृत्य अपराध धारा 106 (1) BNS एवं MV act की धारा 184 का अपराध घटित करना पाये जाने से अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.