news-details

पटेवा : ट्रैक्टर ने स्कारपियो को मारी ठोकर, एक की इलाज के दौरान मौत

1 जून 2025 को पटेवा थाना अंतर्गत ग्राम टूरीडीह के पास ट्रैक्टर की ठोकर से स्कारपियो में बैठे एक युवक की मौत हो गई, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार 01 जुलाई 2025 को रात्रि करीबन 08 बजे सियाराम साहू, रामनयन यादव के स्कारपियो वाहन क्रमांक CG 04 PH 8792 को चलाते हुए ड्रायवर सीट के बाजू मे सूरज यादव को बिठाकर सामान खरीदने झलप जा रहे थे, इसी दौरान रात्रि करीबन 08:30 बजे NH 53 रोड टूरीडीह चौक ग्राम टूरीडीह के पास सामने से विपरीत दिशा से आ रही ट्रेक्टर क्रमांक CG 06 HD 2955 के चालक द्वारा अपने ट्रेक्टर को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से स्कारपियो वाहन क्रमांक CG 04 PH 8792 को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया.

इस घटना से स्कारपियो वाहन के ड्रायवर सीट के बाजू में बैठे सूरज यादव के सिर, सीना में गंभीर चोंट लगी, जिसके बाद उसे ईलाज के लिये रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर ले जाने पर ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई.

पुलिस ने मामले की मर्ग जांच पर ट्रैक्टर क्रमांक CG 06 HD 2955 के चालक का कृत्य अपराध धारा 281, 125(a), 106(1) BNS का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें