
सिघोड़ा : नाबालिग लड़के से तीन ने की मारपीट, मामला दर्ज
सिघोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम खरखरी में एक नाबालिग लड़के से तीन लोगों ने मिलकर मारपीट की, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खरखरी निवासी निखिल प्रधान ने बताया कि 19 जुलाई 2025 को शाम वह रोड़ किनारे अपने दुकान मे था, उसी समय उसके पास के दुकान वाला संदीप विशाल आया और हमारे दुकान को क्यों जलाया है कहकर गाली गलौच मारपीट करने लगा.
इसके साथ ही संदीप का भाई प्रदीप विशाल एवं उसके पिता बंशीधर विशाल दोनो आये और निखिल के डेली निड्स के दुकान के सामान को फेंक दिये तथा मारपीट करने लगे, निखिल ने बताया कि तीनो बाप बेटा मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मार देंगे चाकू से मार देंगे बोले, और गला दबान की कोशिश कर गाल मे पीठ मे, कान के पास, हाथ थप्पड एवं चप्पल से मारपीट किये.
घटना को निखिल का भाई चंद्र प्रधान छुडाने आया तो उसे भी मारपीट किये है, इनके द्वारा मारपीट करते समय समय गांव के लोकेश्वर प्रधान, मनोज प्रधान देखे एवं छुडाये है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बंशीधर विशाल, संदीप विशाल और प्रदीप विशाल के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबध कर विवेचना में लिया.