news-details

बसना : एक ही गाँव में 5 लोग बेच रहे थे अवैध शराब, पुलिस की कार्रवाई में 120 लीटर शराब जप्त, क्षेत्र में मचा हडकंप

महासमुंद जिले मे कल 25 जुलाई 2025 को भंवरपुर चौकी क्षेत्र में अवैध शराब पर हुई पुलिस की कारवाई ने हडकंप मचा दिया है. पुलिस ने जिले के एक ही गाँव से 5 लोगों को शराब बेचने और निर्माण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने कुल 120 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया है. जिसकी कीमत 24, 000 रूपये बताई गई है.

बताया जा रहा है भंवरपुर चौकी के ग्राम हेड़सपाली में पांच अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी, वैसे तो गाँव में एक किराना दूकान का भी सही तरीके से चल पाना संभव नहीं हो पता है, लकिन छोटे से ग्राम हेड़सपाली में पांच जगह अवैध शराब का बिकना शासन के कई योजनाओं की पोल खोल रहा है, क्या ग्रामीणों के पास सफलता की कहानी का यही एक मात्र रास्ता बचा गया है ?

वैसे तो विगत कई वर्षों से भंवरपुर क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है, क्षेत्र के कई लोगों ने इस अबैध कारोबार में लिप्त होकर खूब कमायें हैं, क्षेत्र में एक गाँव है जिसका नाम है संबहाली, बताया जाता है इस गाँव में एक व्यक्ति ने अवैध शराब से इतना धन अर्जित किया की आज घर, मकान गाड़ी और हर तरह से समृद्ध है. ऐसे ही सफलता की कहानी आपको क्षेत्र के कई गाँव में देखने को मिल जाएगी.

जबकि कई बार शासन की योजना का लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों को नहीं मिल पाता, शासन की योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को आवश्यक दस्तावेज के साथ किसी राजनैतिक व्यक्ति से पहचान की भी आवश्यता होती है. क्योकि इसके बिना आवश्यक दस्तावेज को रद्दी समझा जाता है, लेकिन दूसरी तरफ यदि किसी की राजनैतिक पकड़ मजबूत है तो फर्जी दस्तावेजों के साहारे भी शासन की योजना का लाभ मिल जाता है.

एक ही गाँव में 5 लोगों का अवैध शराब बेचना शासन-प्रशासन को यह आइना दिखाता है, कि आपकी योजना का लाभ योग्य और जरुरतमंद लोगों को नहीं मिल पाता जिससे की वे अपनी सफलता की कहानी लिख सकें. बहरहाल क्षेत्र में इतनी शासकीय शराब दुकान होने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र में लोग अवैध शराब की बिक्री को अपनी कमाई का जरिया बना रहे हैं. जो शासन द्वारा संचालित तरह-तरह की योजनाओं पर भारी पड़ रही है.

ग्राम हेड़सपाली में जिन पांच लोगों पर अवैध शराब का मामला दर्ज किया गया है, उनमे से सभी के पास मौके से 20 लीटर से अधिक की मात्रा में महुआ शराब जप्त किये गए हैं.

जिसमे कलशराम प्रेमी पिता नवधा प्रेमी उम्र 32 साल के कब्जे से देशी महुआ शराब कुल लगभग 25 लीटर कीमती 5000 रूपये, प्रेमलाल साहू पिता फिरतराम साहू उम्र 29 साल से कुल 23 लीटर कीमती 4, 600 रूपये, गेंदलाल प्रेमी पिता नवधा प्रेमी उम्र 40 साल से कुल 20 लीटर कीमती 4000 रूपये, धनेश कुमार जांगड़े पिता चंद राम जांगड़े उम्र 36 साल कुल 30 लीटर कीमती 6000 रूपये तथा सुधाराम प्रेमी पिता लटीराम प्रेमी उम्र 62 साल के कब्जे से कुल 22 लीटर शराब कीमती 2, 200 रूपये जप्त किया गया है. जिनके विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया है.



अन्य सम्बंधित खबरें