
कौन सा बेहतर रिटायरमेंट प्लान? PPF vs NPS में से
अगर आप रिटायरमेंट का प्लान सोच रहे हो या फिर PPF और NPS को लेकर दुविधा में हो, कि कौन सी अच्छी है? तो इस लेख में आपका स्वागत है.
दोनों ही स्कीमें सरकार द्वारा समर्थित हैं और टैक्स छूट के साथ लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देने का दावा करती हैं, लेकिन दोनों के बीच कई महत्वपूर्ण अंतर हैं जो निवेशक को निर्णय लेने से पहले जानना जरूरी है। इसलिए लेख को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।
क्या है PPF
PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड, एक लॉन्ग-टर्म सेविंग स्कीम है जिसे भारत सरकार द्वारा चलाया जाता है। इसका उद्देश्य है आम नागरिकों को बिना रिस्क के रिटायरमेंट के लिए बचत करने का मौका देना। इसमें आपको 7.1% तक ब्याज दर मिलता है और निवेश सीमा की बात करें तो ₹500 से ₹1.5 लाख प्रति वर्ष कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें टैक्स बेनिफिट भी मिलते हैं। इसमें मैच्योरिटी अवधि 15 वर्षों तक होता है, जहां पर आप चाहें तो 5-5 साल के ब्लॉक्स में आगे बढ़ा सकते हैं। निवेदक यह भी जान ले ₹1.5 लाख तक निवेश करने पर 80C के तहत टैक्स में छूट मिलती है।
क्या है NPS
NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम, एक मार्केट लिंक्ड रिटायरमेंट स्कीम है जिसमें निवेशक को रिटायरमेंट के समय पेंशन और एकमुश्त राशि दोनों मिलती हैं। मार्केट के हिसाब से यहां पर 8% से लेकर 12 परसेंट तक ब्याज दर देखने को मिल सकता है। ₹500 से आप यहां निवेश करना शुरू कर सकते हो और अधिकतम राशि को लेकर कोई सीमा नहीं लगाई गई है। निवेदक याद रखें निवेश करने से पहले निवेश करने की आयुसीमा 18 साल से लेकर 70 साल तक है। 80C के तहत ₹1.5 लाख तक और अतिरिक्त ₹50,000 की छूट धारा 80CCD(1B) के तहत छूट मिलती है।