
SBI PPF स्कीम के तहत बनाएं ₹27 लाख का फंड, टैक्स फ्री कमाई का बेस्ट तरीका जाने कैसे?
SBI PPF स्कीम के तहत कमाई करने के लिए बहुत अच्छा तरीका माना जाता है, जहां पर आपको टैक्स फ्री कमाई करने का मौका दिया जा रहा है। जी हां, SBI Bank के पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश करके अच्छी खासी रिटर्न ले सकते हो। पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में सालाना 7.1% तक ब्याज दर मिलता है और साथ ही टैक्स फ्री कमाई के अवसर आपको देता है।
SBI PPF Scheme के बारे में बात करें, तो देश की सबसे भरोसमंद तथा टैक्स एफिशिएंट बचत योजनाओं में से एक योजना मानी जाती है। पीपीएफ लंबी अवधि को बढ़ाने वाली एक अच्छी योजना है। PPF Deposit में पैसा एक लंबे समय तक निवेश करके मोटा रकम कमा सकते हो। एसबीआई बैंक देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक है, जहां पर लोग निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं। पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में साल भर में 7.1% से इंटरेस्ट रेट मिलता है। इसमें आप ₹500 दे कर अपना अकाउंट ओपन कर सकते हो। इसमें आप डिपॉजिट ₹500 से शुरू कर सकते हो और अधिक से अधिक डेढ़ लाख तक डिपॉजिट कर सकते हो।
पीपीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी अवधि 15 साल होती है। हालांकि, इसे एकमुश्त 5-5 साल के ब्लॉक में आगे बढ़ाया जा सकता है। यानी एक बार 5 साल का एक्सटेंशन मिलने के बाद, दोबारा भी 5 साल के लिए इसे बढ़ाया जा सकता है। पीपीएफ में किया गया निवेश आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स छूट के लिए योग्य होता है। यही वजह है कि यह योजना न केवल सैलरीड लोगों बल्कि स्वरोजगार करने वालों के बीच भी निवेश का एक भरोसेमंद और लोकप्रिय विकल्प बन चुकी है।
कैसे बनाएं ₹27 लाख का फंड?
SBI PPF स्कीम के माध्यम से हर साल ₹100000 निवेश, वह भी 15 सालों के लिए करते हो, यहां पर सालाना आपको ब्याज दर 7.1% मिलता है। उसके हिसाब से कैलकुलेट करोगे, तो टोटल आपने 15 साल में 15 लाख रुपए निवेश किया है, जहां पर आपको ब्याज दर 12,12,139 रुपये मिलता है। टोटल कैलकुलेशन करोगे, तो आपको 27,12,139 रुपये मिलता है।