
LIC की इन 2 FD स्कीम में मिलेगा शानदार रिटर्न, जानिए कितना मिलेगा ब्याज दर
एलआईसी अपनी शानदार रिटर्न और मुनाफे के लिए जाना जाता है, जो अपनी ग्राहकों को शानदार रिटर्न दे रहा है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने निवेशकों के लिए दो खास फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीमें लॉन्च की हैं – संचय पब्लिक डिपॉजिट और ग्रीन डिपॉजिट स्कीम।
इसके अलावा, एक कॉर्पोरेट डिपॉजिट स्कीम भी उपलब्ध है, जो सिर्फ कंपनियों और वित्तीय संस्थानों के लिए है। लेकिन संचय और ग्रीन दोनों स्कीमें साधारण नागरिकों के लिए खुली हैं, जो इसमें सुरक्षित और फायदेमंद निवेश कर सकते हैं।
LIC ने जून 2025 में इन दोनों एफडी स्कीमों की ब्याज दरों में संशोधन किया है। अब ग्राहक को कॉलेबल (जहां तय समय से पहले पैसा निकाला जा सकता है) और नॉन-कॉलेबल विकल्प मिलते हैं।
संचय पब्लिक डिपॉजिट स्कीम
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की संचय पब्लिक डिपॉजिट स्कीम एक आकर्षक और सुरक्षित एफडी योजना है, जिसमें ग्राहक ₹20,000 से लेकर ₹3 करोड़ तक का निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेशकों को 6 अलग-अलग मैच्योरिटी विकल्प मिलते हैं, जिससे वे अपनी सुविधा के अनुसार समय अवधि चुन सकते हैं। योजना में कॉलेबल और नॉन-कॉलेबल, दोनों तरह के विकल्प उपलब्ध हैं, यानी ग्राहक चाहें तो तय समय से पहले भी पैसा निकाल सकते हैं।
वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना में 0.25% अतिरिक्त ब्याज का फायदा मिलता है। इसके अलावा, जमा की गई राशि पर 75% तक लोन लेने की भी सुविधा दी जाती है। ब्याज दर की बात करें तो यह स्कीम 1 साल के लिए 6.70% से शुरू होकर 5 साल के लिए 6.90% तक का रिटर्न देती है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 6.95% से लेकर 7.15% तक जाती है।
ग्रीन डिपॉजिट स्कीम
ग्रीन डिपॉजिट स्कीम उन निवेशकों के लिए है जो पर्यावरण अनुकूल प्रोजेक्ट्स में योगदान देना चाहते हैं और साथ ही सुरक्षित रिटर्न भी पाना चाहते हैं। इस योजना में भी न्यूनतम निवेश ₹20,000 और अधिकतम ₹3 करोड़ तक किया जा सकता है। जून 2025 में इस स्कीम की ब्याज दरों में संशोधन किया गया है।
वरिष्ठ नागरिकों को यहां भी 0.25% ज्यादा ब्याज का लाभ मिलता है। इस स्कीम की ब्याज दरें 1 साल के लिए 6.60% से शुरू होकर 5 साल के लिए 6.80% तक जाती हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 6.85% से 7.05% तक का रिटर्न मिलता है। यह योजना सुरक्षित होने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार निवेश का भी अवसर देती है।