news-details

महासमुंद : कलेक्टर लंगेह ने जन चौपाल में सुनी आम जनों की समस्याएं

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में जिले के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग को आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 44 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू एवं रविराज ठाकुर, एसडीएम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

जन चौपाल में ग्राम पंचायत बिजरापाली तहसील पिथौरा निवासी तुलसीराम ने शासकीय भूमि एवं आबादी भूमि पर अतिक्रमण हटाने हेतु आवेदन किया, ग्राम खट्टी महासमुंद के ग्रामवासियों ने लुप्त होते वन क्षेत्र के बचाव के लिए, घोड़ारी महासमुंद निवासी भूपेन्द्र चौधरी ने बंदोबस्त नक्शा त्रुटि सुधार हेतु, ग्राम जलपुर सरायपाली निवासी पद्मिनी मानिकपुरी ने गरीबी रेखा राशन कार्ड के लिए एवं ग्राम मानपुर पटेवा निवासी चुन्नीलाल ने नोनी सुरक्षा योजना के बीमा प्रमाण पत्र में त्रुटि सुधार के लिए आवेदन किया। जन चौपाल में इसके अलावा अन्य मांग एवं शिकायत संबंधी आवेदन प्राप्त हुए, जिस पर शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।


अन्य सम्बंधित खबरें