
"एक राखी सैनिक भाई के नाम"- वि. खं. स्का.गा.संघ बसना ने बनाकर भेजे 480 राखियाँ
कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के आदेशानुसार एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार "एक राखी सैनिक भाई के नाम" अभियान के तहत विकासखंड स्काउट्स एवं गाइड्स संघ बसना के विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद शुक्ला, बी.आर.सी. सी. बद्रीविशाल जोल्हे, अध्यक्ष शीत गुप्ता एवं उपाध्यक्ष गण राजेश वाधवा, मोहित पटेल, कामेश बंजारा, मंजीत कौर, डॉ. अरुणा अग्रवाल, लोचना गिरीश गजेन्द्र एवं विकासखंड सचिव डॉ. विवेकानन्द दास, गिरीश पाढ़ी, डॉ. पूर्णानन्द मिश्रा के दिशानिर्देश तथा विकासखंड के समस्त प्राचार्य गण एवं स्काउटर- गाइडर के पूर्ण सहयोग से विकासखंड स्काउट गाइड संघ बसना ने अपने-अपने विद्यालय के स्काउट्स एवं गाइड्स के द्वारा अपने हाथों से कुल 480 राखियाँ जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त (स्काउट) महासमुन्द विजय कुमार लहरे, जिला संगठन आयुक्त (स्का.) अवधेश विश्वकर्मा, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) लीनु चन्द्राकर तथा जिला सचिव प्रमोद कन्नौजे को विकासखंड स्काउटर वारिश कुमार द्वारा जिला स्काउट्स एवं गाइड्स प्रशिक्षण केन्द्र महासमुन्द में सौंपा गया।
इस महत्वपूर्ण एवं गौरवपूर्ण कार्य को संपन्न करने के लिए विशेषकर प्राचार्यगण एन.के.पंडा, प्रेमानन्द भोई, चक्रधर पटेल, बिजय दास, प्रदीप कुमार चौधरी, चक्रधर चौधरी, टिकेश्वर पटेल, स्काउटर कृष्ण कुमार नायक, रेखराम पटेल, टेकलाल पटेल, दिनेश बन्धु, रोहित शर्मा, सुशांत प्रधान, अरुण कुमार तांडी, एवं गाइडर कुसुम कोटक, ईश्वरी पोर्रे, रमाकांति दास, अन्नपूर्णा बुडेक, आशा गुप्ता, अहिल्या नायक, कविता पटेल, वागेश्वरी धृतलहरे, राधा देवांगन, उमावती अग्रवाल, प्रियंका देवता, श्वेता वैष्णव, मिली इशार का योगदान रहा।