news-details

महासमुंद : बाइक की ठोकर से महिला की मौत

10 माह बाद मामला दर्ज

महासमुंद थाना क्षेत्र के एनएच-353 रायपुर रोड पुराना नाका के पास, मोपेट टीव्हीएस मोटर सायकल से जा रहे पति-पत्नी को मोटर सायकल ने ठोकर मार दी. हादसे में पत्नी के सिर में चोट लगी, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग जांच के बाद 10 माह बाद मामला दर्ज कर लिया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, रूखमणी बाई पति तेजराम विश्वकर्मा उम्र 49 वर्ष निवासी खरोरा अपने पति के साथ मोपेट टीव्हीएस मोटर सायकल क्र. सीजी 06 जीएफ 2575 में महासमुंद से खरोरा जा रही थी. वे पुराना नाका महासमुंद के पास पहुंचे थे तभी पीछे से अज्ञात मोटर सायकल ने ठोकर मार दी, जिससे रूखमणी बाई गिर गई, उसके सिर में चोट लगने से उसे डीकेएस अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया था, जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया की घटना 9 अक्टूबर 2024 की है.

मर्ग जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात मोटर सायकल के चालक के खिलाफ धारा 106(1) BNS, 184 एमव्ही एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें