news-details

CG ब्रेकिंग : साय कैबिनेट की बैठक शुरू, किसानों के हित में लिए जा सकते है कई बड़े फैसले

रायपुर। मुखयमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में धान खरीदी नीति को मंजूरी मिलने की पूरी संभावना जताई जा रही है। हर साल की तरह इस वर्ष भी राज्य सरकार समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी को लेकर नीतिगत दिशा तय करेगी। इसके लिए खरीदी केंद्रों की संख्या, बारदाने की व्यवस्था और भुगतान की प्रक्रिया जैसे विषयों पर विचार किया जा रहा है।


छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रस्तावित रजत जयंती वर्ष के आयोजन को लेकर भी बैठक में अहम चर्चा हो सकती है। इस अवसर को भव्य और जनसामान्य से जुड़ा बनाने के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जा सकती है।




कैबिनेट की यह बैठक किसानों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। मानसून की सक्रियता के साथ ही राज्य में खेती-किसानी का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में सरकार खाद-बीज की आपूर्ति, सिंचाई सुविधा, बिजली उपलब्धता और कृषि यंत्रों की सहायता जैसे कई विषयों पर ठोस निर्णय ले सकती है। साथ ही सूखा प्रभावित संभावित क्षेत्रों में पूर्व तैयारी के निर्देश भी जारी हो सकते हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें