news-details

PPF vs NSC vs KVP – कौन सी पोस्ट ऑफिस स्कीम है आपके लिए बेस्ट?

यदि आप पोस्ट ऑफिस के स्कीम में निवेश करना चाह रहे हो और लंबे समय के बाद अच्छी रिटर्न पाना चाह रहे हो, तो इस लेख को ध्यान से पढ़ो। जहां पर हम PPF vs NSC vs KVP को लेकर चर्चा करेंगे, ताकि आप निवेश करके अच्छे रिटर्न पा सको।

PPF

पोस्ट ऑफिस की PPF योजना के तहत लंबे समय के लिए निवेश करके अच्छी कमाई कर सकते हो, जहां पर टैक्स फ्री रिटर्न भी मिलेगा। वर्तमान में इस योजना के तहत 7.1% सालाना ब्याज मिलता है, जो हर तिमाही में तय होता है। इसकी मैच्योरिटी अवधि 15 साल होती है, जिसे 5-5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। इसमें न्यूनतम निवेश ₹500 सालाना और अधिक से अधिक आप यहां पर 1.5 लाख तक सालाना निवेश कर सकते हो।

NSC

अगर आप पांच साल के लिए सुरक्षित और फिक्स्ड रिटर्न चाहते हैं, तो नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) एक बढ़िया विकल्प है। वर्तमान में इसमें 7.7% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो मैच्योरिटी पर एक साथ मिलता है।

NSC की खास बातें यह है कि टैक्स छूट मिलती है। सेक्शन 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की छूट के साथ न्यूनतम निवेश ₹1000 (उसके बाद ₹100 के गुणक में) और मैच्योरिटी अवधि
5 सालों के लिए है।

KVP

किसान विकास पत्र (KVP) उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो अपने पैसे को निश्चित समय में दोगुना करना चाहते हैं। इसमें फिलहाल 7.5% सालाना ब्याज मिल रहा है और आप यहां पर 9 साल 7 महीने में या फिर 115 महीना निवेश करके अपनी राशि दोगुना पा सकते हो।

KVP में टैक्स लाभ नहीं मिलता है। इसमें न्यूनतम निवेश ₹1000 कर सकते हैं, अधिकतम निवेश करने की कोई सीमा नहीं है। कुछ विशेष परिस्थितियों में आप अपना पैसा निकाल सकते हो।


अन्य सम्बंधित खबरें