
महासमुंद : एक ही खेत में काम करने गये दो पक्षों में हुई मारपीट
महासमुंद थाना क्षेत्र के लाफिन खुर्द में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. दोनों पक्षों के लोग एक ही खेत में काम करने गये थे, इसी दौरान मारपीट हुई. पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर लिया है.
वार्ड नंबर 07 लाफिन खुर्द निवासी दुर्गा टण्डन ने पुलिस को बताया कि वे आज से करीब 15 साल पहले दशरथ पुरैना के कब्जे की जमीन को खरीदकर अपने काबीज में लेकर खेती किसानी का काम कर रहे हैं. 30 जुलाई 2025 को उसी खेत में धान का निदाई का काम करने के लिये दुर्गा अपने जेठानी सोनी टंडन एवं जुगनी के साथ गई थी. सभी साथ में निंदाई का काम कर रहे थे. उसी समय दोपहर करीब 12 बजे गांव का दशरथ पुरैना अपने सायकल में फावडा एवं डण्डा ले कर आया और वह गुस्सें में आकर अपने सायकल को रोड में ही पटक दिया और यह मेरा खेत है तूम लोग मेरे खेत में निंदाई का काम क्यों कर हो कहते हुये मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मार दूंगा कहकर पास पड़े पत्थर को उठाकर मारा, जिससे सोनी टण्डन के सिर में चोट लगी है. दशरथ पुरैना के इस व्यवहार से वे लोग डर कर घर वापस आ गये.
वहीँ, दशरथ पुरैना ने पुलिस को बताया कि 30 जुलाई 2025 को वह अपने खेत बम्हनी खार में अपनी पत्नि हेमीन बाई के साथ काम करने के लिए गया था, उसी समय वहाँ पर पहले से मौजूद कन्हैया सतनामी, टीकम सतनामी व अन्य महिलाएँ हमारे खेत में क्यो काम कर रहे हो, यह हमारा खेत है कहकर सभी एक राय होकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का, डंडा से मारपीट करने लगे.
दशरथ की पत्नि को मारने के लिए दौड़ाने लगे तो वह वहाँ से भाग गयी. मारपीट से दशरथ के दाहिने हाथ, दोनों पैर, जांघ में चोटे आयी है. दशरथ ने घटना के संबंध में ग्राम कोटवार भागवत मानिकपुरी को बताया, तब भागवत मानिकपुरी डायल 112 पुलिस वाहन को बुलाया और थाना गए.
दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस ने काउन्टर केस दर्ज कर लिया है. मामले में आरोपी दशरथ पुरैना के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत तथा कन्है1या सतनामी , टीकम सतनामी व अन्य महिला के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत केस दर्ज किया है.