news-details

पटेवा : पटवारी ने दर्ज करायी बाइक चोरी की शिकायत

घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी की शिकायत पटवारी ने पटेवा थाने में दर्ज करायी है. वार्ड नं. 20 वृन्दावन कॉलोनी ग्राम झलप निवासी भुवनेश्व र प्रसाद चन्द्राकर ने पुलिस को बाते की वह पटवारी के पद पर कार्यरत है. उसका बड़ा लड़का जयकुमार चन्द्राकर अपने मोटर सायकल BAJAJ PULSAR RS 200 क्रमांक CG 04 PW 6118 को 02 अगस्त 2025 को घर के बाहर लॉक करके खड‍ी कर उज्जैन (म.प्र.) चला गया. 04 अगस्त 2025 को सुबह 06 बजे भुवनेश्वहर घर के बाहर निकला तो देखा कि मोटर सायकल नहीं था. 

आसपास पता तलाश के बाद भी नहीं मिलने पर 6 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज करायी गई. मोटर सायकल की कीमत करीब 60,000 रूपये बताई गई.
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 303(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें