
महासमुंद : रास्ते में रोककर मारपीट कर स्कूटी से की तोड़फोड़
महासमुंद थाना क्षेत्र के बेमचा एवं परसवानी के मध्य तालाब के पास रास्ते में रोककर मारपीट कर स्कूटी से तोड़फोड़ करने के मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
वार्ड नंबर 09 नयापारा महासमुंद निवासी नोहर सिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि 07 अगस्त 2025 को घर से रात लगभग 11 बजे मेहमान लेने के लिये जैन लाल एवं कोमल उइके के साथ वह दो मोटर सायकल में एनएच 53 रोड बिरकोनी चंडी मंदिर गया था. मेहमान को टीव्हीएस एक्सल में जैन लाल बिठाकर ला रहा था. नोहर और कोमल स्कूटी क्रमांक CG 06 GV 7752 में बैठकर आ रहे थे.
इसी दौरान करीबन 11:50 बजे बेमचा एवं परसवानी के मध्य तालाब के पास रास्तेह में तुषार चंद्राकर, शुभम निर्मलकर, पप्पू निर्मलकर एवं अन्य उसके दोस्त खड़े थे. पास पहूंचते ही वे स्कूटी को रोक लिये. उन्हें रोकने का कारण पूछने पर नोहर एवं कोमल को अश्लील गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का, डण्डा एवं बेल्ट से मारपीट किये और स्कूटी को तोड़फोड़ किये. स्कूटी चलने की स्थिति में नहीं है. मारपीट से नोहर के पीठ, कमर, सीना, सिर, हाथों में चोट आयी है तथा कोमल उइके के दाहिने गाल एवं बदन में चोंट आई है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी तुषार चंद्राकर, शुभम निर्मलकर, पप्पू निर्मलकर एवं अन्य के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 324(2)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.