
तेंदूकोना : ताला तोड़कर सोने चांदी के गहनों की चोरी
तेंदूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम कोल्दा से ताला तोड़कर सोने चांदी के गहनों की चोरी की खबर सामने आई है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ग्राम तुपकबोरा, बागबाहरा निवासी गैंदराम चक्रधारी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि ग्राम कोल्दा उसका ससुराल है. उसके ससुर का निधन हो जाने से वह देखरेख करने ग्राम कोल्दा अपनी पत्नि व बच्चों के साथ रहता है.
06 अगस्त 2025 को वह अपनी पत्नि सुमरित बाई चक्रधारी एवं सास गायत्री चक्रधारी को साथ लेकर मोटर सायकल से सुबह करीब 8 बजे गांव कोल्दा के परशुराम चक्रधारी के खेत में मजदूरी करने सेवाती खार गये थे. बाहर लोहे का गेट एवं अंदर के दरवाजा में ताला लगा हुआ था. मजदूरी करके दोपहर करीबन 3 बजे वापस घर आये तो पता चला की दरवाजे में लगा हुआ ताला नहीं था. घर अंदर परछी में लकड़ी का पेटी खुला था एवं सामान बिखरा पड़ा था.
कोई अज्ञात व्यक्ति लकडी के पेटी के अंदर रखे 09 नग सोने की लॉकेट पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 18000 रुपये, एक जोडी चांदी का पायल पुरानी इस्तेमाली कीमती 5000 रूपये कुल जुमला कीमती 23000 रूपये कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 305 (क) BNS के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.