
किताब खोलकर परीक्षा दे सकेंगे 9वीं के छात्र
CBSE ने 9वीं कक्षा के लिए ओपन-बुक एग्जाम के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह प्रस्ताव बोर्ड की पाठ्यक्रम समिति की ओर से दिया गया था. 2023 में शुरू हुई एक पायलट स्टडी में छात्रों के प्रदर्शन से जुड़ी मुश्किलों, उनकी सोच और क्षमता के बारे में जाना गया, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया. ओपन-बुक एग्जाम सत्र 2026-27 से शुरू हो सकता है.
ओपन-बुक एग्जाम
परीक्षा के दौरान किताबें और नोट्स जैसे रिसोर्सेस का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी. इसके तहत हर सत्र में गणित, विज्ञान और भाषा में होने वाली 3 पेपर-पेपर पेन परीक्षा नए फोर्मेट में होगी.
इसके तहत बच्चों को रटने वाली पद्धति के बजाय उन्हें समझने पर जोर दिया जाएगा. बच्चों को चीजों को याद रखने से ज्यादा समझने में सहायता होगी.
अन्य सम्बंधित खबरें