
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने निकाली 976 पदों पर भर्ती
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के 976 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य 28 अगस्त से 27 सितंबर 2025 के बीच आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता :
इस भर्ती के लिए आर्किटेक्चर या संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री या MCA की डिग्री होनी चाहिए. भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
वेतन प्रति माह 40,000 से 1,40,000 रुपये तक रहेगी.
आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित की गई है. महिला, एससी, एसटी और एक्स-सर्विसमैन और एएआई में एक साल की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग वाले उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा.
ऑफिसियल नोटीफिकेशन - PDF
अन्य सम्बंधित खबरें