
बसना : राखी बंधवाकर लौटते वक्त हादसा, बाइक चालक घायल
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम धानापाली के पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल डलवाने मोड़ रहे बाइक को पीछे से आ रही बाइक ने ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार घायल हो गया.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, मोहित कुमार पटेल पिता स्व. उदयचंद पटेल उम्र 40 साल निवासी ग्राम कोटेनदरहा 09 अगस्त 2025 को शाम लगभग 06:30 बजे अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदारो में राखी बंधवाकर वापस आ रहा था.
वह ग्राम धानापाली पेट्रोल पंप के पास अपने वाहन को दाहिने मोडने का इशारा करते एवं इंडीकेटर जलाते हुये मोडने पर पीछे से ग्राम खोकसा का अश्वनी चौहान पिता श्यामलाल चौहान अपनी बाइक को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे मोहित घायल हो गया.
मामले में पुलिस ने बिना नंबर के HF डिलक्स मोटर सायकल के चालक के खिलाफ धारा 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.