
महासमुंद : पुरानी बातों को लेकर मारपीट, युवक पर केस दर्ज
पुरानी बातों को लेकर मारपीट करने के मामले में एक युवक के खिलाफ महासमुंद थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
वार्ड नं. 16 महासमुंद निवासी संजीत गुप्तार ने पुलिस को बताया कि 09 अगस्त 2025 को रात लगभग 11:30 बजे वह भिलाई सेक्टर 4 से अपने बड़ी बहन के घर से राखी बंधवाकर अपने परिवार के साथ वापस अपने घर पहुंचा तो सौरभ गुप्ता, अपने घर के पास खड़ा था. सौरभ गुप्ता पुरानी बातों को लेकर संजीत को अश्लील गालीयां देने लगा. संजीत ने गाली देने से मना किया तो तुम लोगों को जीने नही दूंगा जान से मार दूंगा कहकर गुस्से में आकर अश्लील गालियां देकर जान से मारने की धमकी देने लगा.
इस दौरान घर से संजीत के बडे भैया संदीप गुप्ता और माता जी सकुंतला गुप्ता गाली गलौज की आवाज को सुनकर घर के बाहर आकर झगडा को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे परंतु सौरभ गुप्ता आवेश में आकर संदीप गुप्ता एवं माता सकुंतला गुप्ता को अश्लील गाली गलौज करने लगा और हाथ मुक्का से मारने लगा. मारपीट करने के दौरान सकुंतला गुप्ता को धक्का देकर गिरा दिया और संजीत को किसी नुकीली वस्तु से गाल के पास मारा है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सौरभ गुप्ताक के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.