news-details

तुमगांव : यात्रियों से भरी बस में बाइक सवारों ने फेंके पत्थर, ड्राईवर-कंडक्टर को पीटा

तुमगांव थाना क्षेत्र के कर्णी कृपा प्लांट के पास अज्ञात लड़कों ने 2-3 मोटर सायकल में कट मारते हुए आकर यात्रियों से भरी बस में पत्थर फेंककर मारने लगे. आरोप है कि लड़कों ने ड्राईवर और कंडक्टर के साथ मारपीट भी की.

बबलू सिंह पिता स्व. सरजु सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड नं. 2 सरायपाली ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह लक्ष्मी ट्रेवल्स रायपुर के बस क्रमांक CG06HD7772 का परिचालक (कंडक्टर) है. वे 08 अगस्त 2025 को रात करीब 9:30 बजे रायपुर भाठागांव बस स्टैण्ड से राऊरकेल ओड़िशा जाने के लिए निकले थे. रात करीबन 11 बजे तुमगांव के कर्णी कृपा प्लांट के पास 2-3 मोटर सायकल में कुछ लड़के बस के आगे पीछे कट मारते हुए बस में पत्थर फेंककर मारने लगे और अश्लील गाली गलौज करते हुए बस को रुकवाये. 

चालक डमरूधर बाघ ने यात्रियों से भरी बस को रोका तो अज्ञात लडको में से एक लडके को पकडे. बाकी लडके भाग गये. पकडे गए युवक को थाना ले जा रहे थे तभी इसके अन्य साथी लोग आ गये और बबलू और चालक डमरूधर बाघ को हाथ मुक्का लाठी डंडा से मारपीट करने लगे. तभी बस के अन्दर सोये हुए अन्य चालक राजगिरी गोस्वामी, हेल्पर मोहन लाल निर्मलकर और बस में बैठे यात्री नीचे उतरे तो सभी लड़के भाग गये. मारपीट से दोनों को चोटे आई है तथा बस के गेट के पास पत्थर से मारने से नुकसान हुआ है. घटना के बाद वे बस लेकर राऊरकेला उडिसा यात्रीयों को लेकर चले गये.

10 अगस्त को तुमगांव थाने में शिकायत के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 126(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 324(6)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें