
बागबाहरा : दरवाजा तोड़ महिला के घर घुसकर की मारपीट; हथियार से 4 लोगों को किया घायल, एक व्यक्ति पर 2 केस दर्ज
बागबाहरा थाने में एक ही युवक के खिलाफ दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों ने शिकायत दर्ज करायी है. एक महिला ने दरवाजा तोड़कर घर घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं एक और मामले में धारदार हथियार से पति-पत्नी सहित 4 लोगों को चोटिल करने का आरोप है.
वार्ड नं. 09 अचानकपारा बागबाहरा निवासी अंजली बारीक ने पुलिस को बताया कि 10 अगस्त 2025 को रात करीबन 08:30 बजे वह अपने घर पर बच्चे के साथ खाना खा रही थी. उसी समय एक व्यक्ति नशे की हालत में घर के दरवाजा को तोड़कर घर अंदर घुस गया. अंजली बारीक ने उसे कौन हो और कैसे घर अंदर घुस गये हो कहकर पूछा तो वह अश्लील गाली गलौज करते अंजली के बाल को खींचकर हाथ थप्पड़ से मारपीट किया और घर के सामान कुलर, बाल्टी को गिरा दिया. अंजली के चिल्लाने पर पडोस के रोशन ताण्डी, भुमिका ताण्डी बीच बचाव करने आये तब आरोपी घर से निकल कर भाग गया. पडोसी रोशन ताण्डी ने बताया कि उक्त व्यक्ति (आरोपी) का नाम गोपाल बघेल पिता श्याम बघेल है. वह वार्ड नं. 08 बिरनापारा का निवासी है.
मामले में पुलिस ने आरोपी गोपाल बघेल के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 332(c)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.
वहीं, इसी आरोपी के खिलाफ गली में गाली गलौज करने से मना करने पर धारदार हथियार से वार करने के मामले में शिकायत दर्ज करायी गई है.
पति-पत्नी सहित 4 को किया चोटिल
वार्ड नं. 8 कर्रापारा बागबाहरा निवासी विक्की सोनवानी 10 अगस्त को रात करीबन 9:30 बजे मोहल्ले में गोपाल बघेल अश्लील गाली बकते आ रहा था, जिसे विक्की ने मना किया तो गोपाल ने विक्की का कॉलर पकड़ लिया और अश्लील गाली गलौज करते गला दबाने लगा, जिसे देखकर विक्की की पत्नि हरा सोनवानी, मां कमला सोनवानी एवं वर्षा सोनवानी बीच बचाव करने आये तो गोपाल बघेल अपने पास रखे धारदार हथियार से मारपीट करने लगा. तभी मोहल्ले के लोगों ने आकर बीच बचाव किया. गोपाल मेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखवाओगे तो जान से मार दूंगा कहकर धमकी देते वहां से चला गया. मारपीट से विक्की के दाहिना हाथ के पंजा के ऊपर, हरा सोनवानी के सिर व गर्दन के पास, कमला सोनवानी के बांया हाथ के भुजा में एवं वर्षा के गले में चोंट आयी है.
मामले में पुलिस ने आरोपी गोपाल के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.