news-details

बसना : कार की चपेट में आने से युवक की मौत

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बंसुला के मनीष स्वीट्स के सामने पैदल जा रहे युवक की कार की चपेट में आने से मौत हो गई. आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

ग्राम बंसुला निवासी विनोद बिहारी साव ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 11 अगस्त को रात करीब 10 बजे उसका भतीजा विक्रम साव राकेश स्वीट्स से काम करके पैदल अपने घर बंसुला जा रहा था. 

इसी दौरान मनीष स्वीट्स के सामने गढफुलझर की ओर से आ रही इको वाहन क्रमांक CG06 GU 5002 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुये विक्रम को ठोकर मार दी, जिससे विक्रम के सिर, कान, नाक, चेहरा और दाहिने हाथ में गम्भीर चोट लगी, उसे ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल बसना ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी इको वाहन क्रमांक CG06 GU 5002 के चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 106(1)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें