
सरायपाली : रॉड से फोड़ा युवक का सिर, मारपीट से बाप-बेटे हुए चोटिल
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम केना में घर के सामने गाली गलौज करने से मना करने पर मारपीट करने से एक युवक का सिर फट गया, वहीं उसके पिता को भी चोटे आई है.
ग्राम केना निवासी प्रमोद दीप ने पुलिस को बताया कि 11 अगस्त 2025 को उसके घर के सामने रूपेश नंद गाली गलौज कर रहा था. प्रमोद ने गाली गलौच करने से मना किया तो रूपेश नंद अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा.
मारपीट करते देख प्रमोद की पत्नी पुष्पा दीप छुडाने के लिए आई तो उसे भी झटका देकर फेंक दिया. उसी समय प्रमोद का लडका डोलामणी दीप आया और छुडाने लगा तो रूपेश दीप का बडा भाई मुकेश नंद जो त्रिभुवन साहू के घर के पास खडा था अचानक राड लेकर दौडते हुए आया और राड से डोलामणी के सिर में मार दिया, जिससे उसका सिर फट गया.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी रूपेश नंद, मुकेश नंद के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.