
कोमाखान : दो बाइक की भिडंत, चालक को लगी गंभीर चोट
कोमाखान थाना क्षेत्र के हिमांशु पेट्रोल पम्प के आगे पोल्ट्री फॉर्म के पास सब्जी लेकर आ रहे बाइक सवार को दुसरे बाइक ने ठोकर मार दी, जिससे चालक को गंभीर चोट लगी है. थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
शिवचरण साहू पिता गणेश राम साहू उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम नवागाँव (सोहागपुर) ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 11 अगस्त 2025 को उसके पिता मोटरसायकल क्रमांक CG-06-HB-3064 से बागबाहरा से सब्जी लेकर आ रहे थे,
तभी हिमांशु पेट्रोल पम्प के आगे पोल्ट्री फॉर्म के पास मोड पर मोटरसायकल क्रमांक CG-04-DS-7632 के चालक ने पीछे से ठोकर मार दी, जिससे उसके पिता मोटरसायकल सहित गिर गए, जिससे उनके बांये पैर पर गंभीर चोट आई. पैर की हड्डी टूट गई है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी बाइक क्रं. CG 04 DS 7632 के चालक के खिलाफ धारा 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.