
बागबाहरा : 12वीं के छात्र के गर्दन पर हथियार रख लूट लिये मोबाइल, घड़ी और हेडफोन
बागबाहरा थाना क्षेत्र के चंडी मंदिर रोड़ व्यायाम शाला के पास 12वीं के एक छात्र के गर्दन पर धारदार हथियार रखकर मोबाइल, घड़ी और हेडफोन लुटने का मामला सामने आया है. छात्र ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी है.
छात्र ने बताया कि 10 अगस्त 2025 को वह अपनी स्कूटी क्रमांक CG 06 HC 0183से चंडी मंदिर दर्शन करने के बाद वापस घर आ रहा था. तभी चंडी मंदिर रोड़ व्यायाम शाला के पास बाथरूम करने रूका.
इसी दौरान पीछे से एक मोटर सायकल में तीन व्यक्ति आये और आगे चले गये. कुछ दूर जाने के बाद वे तीनों वापस मुडकर आये और पीड़ित छात्र के गले में धारदार हथियार रखकर उसके मोबाईल iphone 14pro max, हाथ में पहने OLEVS कंपनी की घड़ी एवं रेडमी कंपंनी का हेडफोन कुल कीमती 35 हजार रूपये को छिना झपटी किये और उसी समय पीछे से आ रही मोटर सायकल को देखकर तीनों लुटे हुए सामान को लेकर चंडी मंदिर की ओर भाग गये. छात्र ने घर आकर घटना के बारे में अपने मामा को बताया. फिर थाने में शिकायत दर्ज करायी गई.
पुलिस ने मामले में तीनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5)-BNS, 304(1)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.