news-details

बागबाहरा : सड़क दुर्घटना में एक की मौत, टक्कर मारने वाला गाड़ी लेकर भागा

बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम पतेरापाली के पेट्रोप पंप के पास एनएच 353 रोड़ पर पीछे से आ रही बाइक की ठोकर से आगे जा रही बाइक के दो लोग घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

पोखन निषाद पिता कृष्णा निषाद उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 11 ग्राम उलट कोडार (तुमगांव) ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 09 अगस्त 2025 को वह अपने मोटर सायकल क्रमांक CG-06-GG-1538 में मनोहर निषाद के साथ उनके सुसराल बागबाहरा गया था. शाम को बागबाहरा से मनोहर निषाद को अपने मोटर सायकल CG-06-GG- 1538 में पीछे बीठाकर वापस बागबाहरा से कोडर जा रहा था. 

तभी शाम करीब 7 बजे पट्रोल पम्प पतेरापाली के पास मोटर सायकल क्रमांक CG-06-GX-6149 के चालक ने अपने मोटर सायकल को लापरवाही पूर्वक चलाते आकर पीछे से ठोकर मार दी, जिससे वे मोटर सायकल सहित गिर गये और ठोकर मारने वाला अपनी मोटर सायकल को उठाकर महासमुन्द की ओर भाग गया. हादसे में पोखन और मनोहर निषाद घायल हो गए. पोखन ने तुरन्त डायल 112 वाहन को फोन कर घटना की जानकारी दी और कुछ देर बाद डायल 112 वाहन से उन्हें ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल बागबाहरा ले जाया गया, पोखन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दिया गया और मनोहर निषाद को उनके ससुराल के लोग ओड़िशा के अस्पताल ईलाज के लिए ले गये. अगले दिन मनोहर निषाद की ईलाज के दौरान मौत हो गई.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मोटर सायकल क्रमांक CG-06-GX-6149 के चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें