news-details

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों को मदद पहुंचाने वाले 3 के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

एनआईए ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को आर्थिक मदद पहुंचाने के मामले में तीन सहयोगियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। आरोपी "मूलवासी बचाओ मंच" से जुड़े हुए थे और भाकपा (माओवादी) के लिए काम कर रहे थे।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने सोमवार को छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को वित्तीय सहायता देने के लिए भाकपा (माओवादी) के एक प्रमुख संगठन के तीन सहयोगियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। तीनों, गजेंद्र माड़वी, लक्ष्मण कुंजाम और रघु मिडियामी, ''मूलवासी बचाओ मंच'' के पदाधिकारी थे।

इस संगठन को छत्तीसगढ़ सरकार ने अक्टूबर 2024 में छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 की धारा 3(1) के अंतर्गत प्रतिबंधित कर दिया था। 

वर्तमान मामला बीजापुर जिले में इस संगठन के दो ओवर ग्राउंड वर्कर्स से 6 लाख रुपये की वसूली से संबंधित है। इस मामले में उनकी संलिप्तता के लिए उन्हें पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मार्च 2023 में बीजापुर पुलिस ने सबसे पहले मामला दर्ज किया था और फरवरी 2024 में एनआईए ने जाँच अपने हाथ में ले ली थी।

जांच में खुलासा हुआ कि सीपीआई (माओवादी) ने ''मूलवासी बचाओ मंच'' और इसी तरह के अन्य प्रमुख संगठनों के माध्यम से धन का लेन-देन किया था और रघु मिदियामी स्थानीय स्तर पर धन के वितरण में शामिल नोडल व्यक्ति था। सीपीआई (माओवादी) ने इन पैसों का इस्तेमाल अपनी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए किया, जिसमें सुरक्षा शिविरों की स्थापना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और राज्य द्वारा भीतरी इलाकों में विकासात्मक गतिविधियाँ चलाना शामिल था।


अन्य सम्बंधित खबरें