
पिथौरा : बुजुर्ग महिला से मारपीट के मामले में केस दर्ज
बुजुर्ग महिला से मारपीट के मामले में पिथौरा थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वार्ड क्रमांक 02 रावण भाठा पारा पिथौरा निवासी नर्मदा बाई सिन्हा ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 01 सितम्बर को दोपहर करीब 03:30 बजे नर्मदा बाई अपने घर के चौखट में बैठी थी. तभी मोहल्ले के श्रवण शर्मा पिता दिनेश शर्मा निवासी वार्ड नं 02 रावणभाठा पारा अपने मोटर सायकल से अपने दो दोस्त के साथ आया और नर्मदा बाई को पुरानी रंजीश की बात को लेकर अपने बेटा चम्पत को बाहर निकाल कहते हुये अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का ,झाफड से मारपीट किया.
मारपीट करते देख पडोसी सुजल यादव, उमा यादव बीच बचाव कर छुडाये. श्रवण शर्मा के साथ आये उनके दोस्त वहीं पास में बैठ गये उनके द्वारा मारपीट नहीं किया गया है.
घटना के बाद नर्मदा बाई अपने पति अंजोर सिंह सिन्हा के साथ थाना रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची. पुलिस ने आरोपी श्रवण शर्मा के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.